फ़िरोज़ाबाद/जसराना

थाना क्षेत्र के नगला खंगर में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन संख्या 68.3 के पास एक डबल डेकर बस अनियंत्रण होकर ट्रक से टकरा गई ।घटना में तीन लोगों की मौत व कई सवारियां घायल हो गई । डबल डेकर बस दिल्ली से सवारियों को लेकर उरई के लिए जा रही थी, बस जैसे ही आगरा/लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन संख्या 68.3 के पास पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक से अनियंत्रण होकर बस टकरा गई। हादसे में बस में आगे बैठीं तीन सवारियो की मौत हो गई, आधा दर्जन घायल हो गए। यूपीडा एवं नगला खंगर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल तथा सैफई पीजीआई में भर्ती कराया ।शनिवार को दिल्ली से करीब 50 सवारियों को लेकर उरई जालौन जा रही फौजी ट्रेवल्स की प्राइवेट बस, जिसको बस चालक राहुल चल रहा था, तभी अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे टाइल्स से भरे हुए ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिससे बस से का आगे और बाएं तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार टक्कर के बाद आगे बस में बैठी तीन सवारियां नीचे गिर गईं जो गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर आई यूपीडा एवं नगला खंगर की पुलिस टीम ने दो घायलों को उपचार के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बस में बैठी सवारियों में अंशुल निवासी थाना कोंच जिला जालौन, उमा देवी निवासी पश्चिम विहार दिल्ली तथा यशिका सिरोठिया निवासी स्टेशन रोड तुलसी नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन शामिल हैं। वहीं एक मृतक की पहचान बिजेंद्र उर्फ पप्पू निवासी उरई, जिला जालौन के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य की पहचान की जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *