ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: इस साल हज मुबारक सफर को गये बाजपुर एंव आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जायरीनों का हज अदा करने के बाद घर लौटने का सिलसिला जारी है लगभग 40 दिन के सफर से लौटे हाजियों को हज की मुबारकबाद देने बड़ी तादाद में उनके मिलने के लिए अक़ीदमन्द उनके पास पहुंच रहे हैं।ग्राम पंचायत रम्पुरा शाकर से हज के लिए गये पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कदीर अहमद एंव उनकी पत्नी नाजिस बेगम बाजपुर प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति लि. के पूर्व अध्यक्ष कय्यूम अली एंव उनकी पत्नी सबीना बेगम ग्राम पंचायत सरकरा से मुजफ्फर अली एंव उनकी पत्नी ग्राम पंचायत महेश पूरा से पूर्व ग्राम प्रधान नजाकत अली एंव उनकी पत्नी ग्राम पंचायत धनसारा से उस्मान अली एंव उनकी पत्नी ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर से इकबाल हुसैन एंव उनकी पत्नी फातिमा बेगम दोराहा बाजपुर से हाजी भूरा एंव उनकी पत्नी नगर पालिका परिषद बाजपुर के वार्ड नंबर 05 मौहल्ला मुंडिया पिस्तौर से बाजपुर प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति लि. के पूर्व अध्यक्ष अहमदुल्लाह खां चौधरी उर्फ नन्हे चैयरमैन एंव उनकी पत्नी अख्तरी बेगम आदि शामिल हैं ।इस मौके पर कांग्रेस नेता वरुण कपूर ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।