ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: अपराध निरोधक थक्षेत्र-4 बाजपुर व छोडा-उ-काशीपुर द्वारा संयुक्त दबिश में उप आबकारी आयुक्त, नैनीताल परिक्षेत्र,विविक सौनक्रिया के नेतृत्व में एवं जिला आना आबकारी अधिकारी, उधम सिंह नगर, एम० आए जोशी के निर्देशानुसार ग्राम ईटव्वा, केला बनवारी आदि बाजपुर में छापेमारी की गई। दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब के कारोबारियो 04 के विरुद आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। इन छक्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने वाले सभी अड्डों व शराब बनाने वाले उपक्रमों को नष्ट कर, लगभग 130 कच्ची शराब जडत की गई व 1000 केजी लहन नष्ट किया।दबिश के दौरान टीम में उप आबकारी आयुक्त विवेक सौनकिया, आबकारी निरीक्षक बोत्र-4 महेन्द्र सिंह बिष्ट, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-03-काशीपुर, उप आबकारी निरीक्षक आसीस सिद्दीनी प्रधान आ० सि० कैलाश भट्ट,पवन काम्बोज व आबकारी सिपाही सुनीता कांबोज, कृष्णा चंद मौजूद रहे।