ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार

बाराबंकी।
पूरा मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ का है जहा पर दबंगों का जलवा कायम है उत्तर प्रदेश सरकार आए दिन अपने भाषण में अपने गुणगान करती हैं कि जब से भाजपा की सरकार आई हैं तब से दबंगों माफियाओं का खात्मा हुआ है लेकिन प्रदेश में आए दिन दबंग माफियाओं को बढ़ता वर्चस्व और कब्जा दिखाई दे रहा है ग्राम रहरामऊ के रहने वाले विकलांग कंधई लाल पुत्र जगन्नाथ ने आरोप लगाया है की ग्राम बसंतपुर के दबंग भू माफिया राम आसरे,जितेंद्र, व गुड्डू पुत्र राम अवध, हरी नारायण प्रेम चंद पुत्र लालता,ने हमारी पुस्तैनी भूमि पर जबरदस्ती दबंगतापूर्वक अवैध कब्जा कर लिया है जिसमे दो घास फूस के छप्पर व दो नांद और तीन सेड रख लिया है जब पीड़ित कंधाईलाल ने इसका विरोध किया तो दबंग भू माफिया राम आसरे आदि ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है और कहा है की तुम्हे जो करना है कर लो हम तुम्हारी भूमि पर कब्जा जरूर कर लेंगे पीड़ित ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *