ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार/

जैदपुर/बाराबंकी/ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को उधौली ग्राम सभा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुर्वेद) में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंबरीश रावत, भाजपा जिला मंत्री सीता शरण वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र गुप्ता ने पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, शिक्षक, डॉक्टर और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंबरीश रावत का पर्यावरणीय संदेश वृक्षारोपण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंबरीश रावत ने कहा “पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। एक-एक पौधा धरती को हरियाली देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” इस अवसर पर दशरथ लाल चौहान, अजय वर्मा, अर्जुन रावत,राजकुमार गुप्ता सहित कई शिक्षकों, डॉक्टरों और स्थानीय लोगों ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *