फिरोजाबाद ।

श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर देवनगर में चतुर्मास कर रहे ऐलक विप्रमाण सागर जी महाराज के वर्षायोग का कलश स्थापना महोत्सव 13 जुलाई, रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें, सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर धर्मलाभ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत देवनगर जैन मंदिर में नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन के उपरांत इंदौर से आए गुरुभक्त मनीष जैन तथा रिंकी जैन व अन्य के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। बाहर से आए भक्तों ने श्री जी के चित्र का अनावरण तथा दीप प्रवज्वलन करके कार्यक्रम को गति प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारंभ मे कन्याओं ने शानदार मंगलाचरण प्रस्तुत किया। जिसे, देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। वर्षायोग को सफल बनाने के लिए मौजूद नगर के सभी गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में मंच पर विराजमान ऐलक श्री विप्रमाण सागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित किया तथा सभी के जीवन में धर्म की विशेषता बताई।
कार्यक्रम में ऐलक श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सोनागिर जी से आए गुरुभक्त परिवार को प्राप्त हुआ इसके बाद मंगल कलश की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मुख्य मंगल कलश बोली द्वारा वर्षायोग समिति के अध्यक्ष पवन जैन, राजेश जैन तथा विकास जैन (देवनगर) को प्राप्त हुआ इसके बाद प्रथम कलश मुनींद्र जैन पांडे (नई बस्ती) को प्राप्त हुआ, दूसरा कलश लेने का सौभाग्य राहुल जैन इसौली एवं बबीता जैन (नई बस्ती) को प्राप्त हुआ, तीसरा कलश रोहित जैन डोल्सी तथा चौथा कलश कमल जैन को मिला। कार्यक्रम का संचालन समिति के निर्देशक राहुल जैन इसौली ने बड़ी ही शानदार तरीके से किया।
मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने बताया कि, सायंकालीन धर्मसभा में दिव्य आरती, शास्त्र सभा ओर भक्तिपाठ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के महामंत्री महेश चंद जैन ने बताया देवनगर जैन मंदिर में ऐलक जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 15 जुलाई दिन मंगलवार से 31 अगस्त तक 48 दिवसीय भक्तांबर महामंडल विधान प्रारंभ होगा जिसमें अनेकों श्रद्धालुगण भाग लेगे। कार्यक्रम में बाहर से आए सैकड़ों भक्तों के साथ अनूपचंद जैन एडवोकेट, मुकेश जैन (गोटा वाले), गगन जैन (भोला), अभिषेक जैन (कंप्यूटर), मनीष जैन व अन्य लोग मौजूद रहे।