ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ संगठन सर्जन अभियान के तहत मदनपुर , अराव ,सिरसागंज, शिकोहाबाद , टूंडला ब्लाक में कांग्रेस कमेटियों का गठन एवं मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति , मंडलों का नामकरण किया गया l मुख्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर महेंद्र पाल सिंह राजपूत रहे।
कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि महेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा देश और प्रदेश की भ्रष्ट , लुटेरी , नफरत फैलाकर समाज को बांटने वाली सरकारो को उखाड़ के फेंकने के लिए एक मजबूत संगठन की अति आवश्यकता है जिसके तहत जननायक राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में संगठन सृजन चलाकर जिला कमेटियों से लेकर बूथ कमेटियों तक का गठन करके एक मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है l आज जनपद के विभिन्न शहर एवं ब्लॉकों का गठन किया गया है जो संगठन जनता की समस्याओं के लिए , सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए , मनमानी करने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगा तथा देश और प्रदेश की लुटेरी सरकारों को जड़ से उखाड़ने का काम करेगा ।जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव , ब्लाक मदनपुर के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी , जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रकाश , जिला उपाध्यक्ष डॉ बीएस गौतम , जिला उपाध्यक्ष फैयाज मंसूरी , जिला सचिव संजय यादव. अजय यादव , सिरसागंज नगर अध्यक्ष अलका सिंह. शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष रामसेवक वेद आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे l