बच्चों, महिलाओं व पुरुषों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

शिकोहाबाद । जायंट्स ग्रुप ऑफ शिकोहाबाद एवं सिंघल मेडिकेयर के संयुक्त तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित सिंघल मेडिकेयर पर एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें, बड़ी संख्या में नगरवासियों ने स्वास्थ्य जांच कराई और नि:शुल्क सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया।
नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विराट तिवारी ने 35 बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उनके अभिभावकों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया। साथ ही चर्म रोग, कुष्ठ एवं गुप्त रोग तथा सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. आर.के. वर्मा ने महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंघल मेडिकेयर के संचालक मोहित सिंघल एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ शिकोहाबाद के सक्रिय सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।