फिरोजाबाद ।

चैकिंग अभियान के दौरान विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना दक्षिण पुलिस ने बाजे वाली गली निवासी अभियुक्त गजाली पुत्र लईकउद्दीन और जियाउद्दीन पुत्र सर्फुद्दीन को मु0अ0स0- 727/2025 धारा 121(1)/132/191(2)/351(2)/352 बीएनएस0 में पुलिस टीम ने उनके मकान से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण ने जानकारी देते हुए बताया कि, वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 ओंकार सिंह, उ0नि0 मनोज पौनियां व अन्य शामिल रहे।