फिरोजाबाद ।

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर उ.प्र. कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीणएम.जी. गर्ल्स इण्टर कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कौशल्य योजना, राजकीय आई.टी.आई एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एसएन मार्ग स्थित एम.जी. गर्ल्स इण्टर कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 12 नियोक्ता कम्पनियों एवं 525 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा मेले में 279 अभ्यर्थियों को शाॅर्टलिस्ट और अपर जिलाधिकारी द्वारा 15 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया। रोजगार मेला 14 जुलाई को भी निरंतर जारी रहेगा। रोजगार मेले का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोहन लाल गुप्ता द्वारा किया गया ।

मेले में मुख्य रूप से सुश्री खुशबू शाक्य, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, कौशल विकास मिशन से जिला कौशल प्रबन्धक- सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पंकज यादव व जिला प्रोग्राम मैनेजर, अजीत कुशवाह, जिला सेवायोजन कार्यालय से- विपिन कुमार, राजकीय आई.टी.आई. शिकोहाबाद से गुलशन कुमार, ऋतुराज चौरसिया व यूपीएसडीएम के केन्द्र प्रबन्धक वीरपाल सिंह, शैलेश, देवेश कुमार, भगत सिंह, अभिषेक, सैय्यद सावेज अली, संजय कुमार, आदित्य कुमार, कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *