बागपत/ बडौत

दोघट थाना क्षेत्र के गंगानौली में श्रावण मास के महाशिवरात्रि पर्व और कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर जनपद बागपत पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। रविवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय राय के द्वारा थाना दोघट क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गंगानौली, भड़ल व पुसार क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने और कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थलों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों को यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित थानों की पुलिस टीम भी मौजूद रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि श्रावण मास में आने वाले लाखों श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के यात्रा पूरी कर सकें।