ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन (अखंड प्रदेश) ने दो सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी कायमगंज को सौप जिसमें कहा गया है कि ग्राम सभा मझोला मजरा जरारा सत्तार नगर खसरा नंबर 107 में 4 डि.मि.जगह क्रय शम्भूशरन ने की है खसरा नंबर 106 मातादीन, रतिराम आदि के नाम अंकित है बंजर भूमि 01डि. मि.जगह जिसे शम्भूशरन ने गुंडई व दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया है गांव की नाली का पानी इसी जगह में जा रहा था। पानी बंद कर दिया गया है चारों तरफ से ग्राम सभा की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया है और नाली का पानी सड़क पर ही भरा रहता है पैमाइश कराकर ग्राम सभा की जगह तत्काल कब्जा मुक्त कराई जाए और ऐसे भू माफिया पर कठोर कार्रवाई की जाए। वही आगे कहा गया है कि मौजा वाराविकू खसरा नम्बर 432, 434 की मेड बंदी करा ने का आदेश हो गया है जिसमें कानून को जगदीश यादव ₹2000 ले चुके हैं अब ₹10000 और मांग रहे हैं तत्काल पैमाइस कराकर मेड बंदी कराई जाए। आगे कहां गया है कि 20 जुलाई तक अगर इन दोनों समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
मांग पत्र देने वालों में प्रदीप कुमार, बाबर अली,रवि शंकर,धन सिंह शाक्य,धर्मवीर सिंह, रामदत्य, धनीराम आदि लोग मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *