ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा को लेकर नव निर्मित कलेक्ट्रेट सभागार, में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने की।
बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रगति नियमित रूप से अपडेट करें और यह सुनिश्चित करें कि कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण हों। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि “मुख्यमंत्री डैशबोर्ड शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि कई विभागीय कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं दिख रही है, जिसपर सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से ध्यान दें। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे अपनी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत और पोर्टल पर दर्ज विवरण में कोई अंतर न रखें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन की प्राथमिकता के अनुरूप कार्यों को गति दें और नियमित रूप से समीक्षा बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “डैशबोर्ड पर अपडेट न होने वाले कार्यों को शासन तक अधूरा मान लिया जाता है, अतः विभागीय लापरवाही से जनपद की रैंकिंग पर भी असर पड़ सकता है।”
बैठक के अंत में अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट तैयार कर समय से पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), एडीएम एफ़ आर, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी गण,जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता, कृषि, सिंचाई, श्रम, बाल विकास, पंचायतीराज, पेयजल, नलकूप, विद्युत और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *