ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
नैनीताल :आई.जी.कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि मतदान डियूटी में लगे समस्त जोनल व सैक्टर प्रभारी रात्रि में पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था की अवश्य चेकिंग करें ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, जो मतदान में व्यवधान उत्पन्न करेगा साथ ही उन्होंने आमजन से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए निर्भय होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।