रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत/ रटौल/खट्टा प्रहलादपुर-पांची मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो पड़ोसी किसानों की मौत हो गई। बाइक सवार किसानों ने अचानक सामने आए एक बच्चे को बचाने की कोशिश की और उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में मेरठ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार खट्टा प्रहलादपुर निवासी अशोक (50 वर्ष) पुत्र रामबीर और अमरपाल (40 वर्ष) पुत्र रामसहाय सोमवार सुबह अपनी बाइक पर खाद की बोरियां लेकर खेत पर जा रहे थे। दोनों पड़ोसी हैं और खेत भी एक-दूसरे के पास ही हैं। जैसे ही वे खाद गोदाम के समीप पहुंचे, अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया। बच्चे को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।
हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें संभाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को मेरठ के केएमसी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया,
मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अशोक के दो पुत्र हैं, जबकि अमरपाल के एक पुत्र और एक पुत्री है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग उन्हें सांत्वना देने में लगे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों परिवारों पर अब रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।