-जिसमें 160 मरीज का निशुल्क परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई


रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को प्राकृतिक आपदा व बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 160 मरीजों का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई।
नगर पंचायत कंपिल के रामेश्वर मंदिर के बाहर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ रामेश्वर मंदिर के महंत आनंद गिरि, पुखराज डागा व डॉक्टर शिवम त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में कंपिल नगर पंचायत से जुड़े हुए ग्राम सूरजपुर, राईपुर, चिनघटपुर, दूदेमई, अकाखेड़ा, इकलरा, कारव, बख्ती नगला, कुंवारा, शाहपुर के अनेक मरीजों को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट से संबंधित, त्वचा से संबंधित रोगों का अधिकता रही। गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया। प्रदीप शर्मा, गोपी, नितिन गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।