रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने घटिया तरीके से बनाई गई सड़क की जांच करने का फरमान जारी किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। मंत्री द्वारा 5 दिव्यागो को व्हीलचेयर वितरित कर कृषि विभाग के दो‌ लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। प्रान्तीय रक्षक दल के 82 लाभार्थियों को खेल सामग्री किटें वितरित की। प्रभारी मंत्री द्वारा चिकित्सा विभाग में 9 नवचयनित कनिष्क लिपिक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 6 नवचयनित अनुदेशको को नियुक्त पत्र वितरिण किये गये। 7 छात्रों को टैबलेट वितरण, 4 लाभार्थियों को चेक वितरण, प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण 1 लाभार्थी को चाबी वितरण, एनआरएलएम योजना में 1 करोड़ 72 लाख की सीसीएल चेक का वितरण, कृषि विभाग के 5 लाभार्थियों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी किट वितरण, उधोग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 04, लाभार्थियों को चेक वितरण, प्रोबेशन विभाग के मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन के 3 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री शादी अनुदान के 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। मंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की एवं पिछली बैठक में दिए गए
निर्देशो का अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई। विधायक कायमगंज द्वारा अचरा फीडर के 40 ग्रामो की विधुत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की गई।
मंत्री ने अधीक्षण अभियंता विधुत को युद्ध स्तर पर कार्य कर आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। मंत्री द्वारा निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा जनपद की टूटी सड़कों के स्टीमेट तैयार करा कर मौसम सही होते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करायें। एनएचएआई द्वारा बनाई गई बेबर से फरुखाबाद रोड जो कि टूटने लगी है।उसकी गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट कर शासन को भेजे। मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद की चिकित्सा सुविधाएं सही करने की हिदायत दी गयी। मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर पंचायती राज विभाग की रैंकिंग खराब होने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त कर पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अकर्मण्य कर्मचारियों पर कार्यवाही करें। पर्यटन विभाग की रैंक 54 आने पर मंत्री द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यो का स्वयं निरीक्षण करें। गुणवत्ता एवं समय से सभी कार्य पूर्ण करायें। मंत्री द्वारा फैमिली आईडी व उधोग विभाग के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की रैंक खराब होने पर नाराजगी जाहिर की। एवं साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया।मंत्री द्वारा आगामी सेवा पखवाड़ा के तहत लगाए जाने वाले कैम्पो की सूचना सभी को समय से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया। मंत्री द्वारा अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा स्थापना के लिए जगह चयन एनओसी प्रमाण पत्र कार्यवाही पूर्ण करने, अहिल्या बाई की प्रतिमा की जगह चयन करने के लिए निर्देशित किया। मंत्री द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। आलू के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध करायें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज डॉ सुरभि, विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *