रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा द्वारा आज महानगर क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग भी करवाई इसके साथ नगर आयुक्त द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की गौशाला और नव निर्मित नगर निगम भवन का भी निरीक्षण किया गया ।
नगर आयुक्त, नगर निगम, शाहजहाँपुर द्वारा आज प्रातः काल महानगर में बाढ़ से प्रभावित हुये क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा महानगर क्षेत्र के रेती रोड स्थित लोक विहार कॉलोनी, हनुमत धाम, न्यू सिटी ककरा स्थित निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन, मियांवाकी पार्क (जैव-विविधता पार्क) का निरीक्षण कर साफ-सफाई की स्थिति को देखा गया। निरीक्षण स्थलों पर बाढ़ का पानी कम होने के बाद नगर निगम टीम द्वारा कराये जा रहें स्वच्छता से सम्बन्धित कार्यों जैसे सफाई कार्य, चूना व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व सैनेटाईजेशन के कार्य को अपनी उपस्थिति में कराया गया।
न्यू सिटी ककरा स्थित निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य की स्थिति की देखा गया। निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।
न्यू सिटी ककरा में स्थित मियांयाकी पार्क (जैव-विविधता पार्क) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पार्क में मौजूद माली व स्वच्छता कर्मी कार्यरत पाये गये। पार्क में पेड़-पौधों की स्थिति को देखा गया। संबन्धित को निर्देशित किया गया कि पार्क में विशेष साफ-सफाई रखी जायें व पार्क में जो पौधे सूखे गये हो, उनके स्थान पर उसी प्रजाति के पौधे लगाये जाये। साथ ही पौधों की देखभाल हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा न्यू सिटी ककरा में नंदी शाला व मघई टोला स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, प्रकाश बिन्दु व जलापूर्ति तथा हरा चारा, भूसा, चोकर की स्थिति को भी देखा गया। संबन्धित को निर्देशित किया गया कि कान्हा गौशाला च नंदीशाला में विशेष सफाई व्यवस्था रखी जाये व हरा चारा, चोकर च भूसा आदि को पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा महानगर क्षेत्र के अजीजगंज डैम रोड पर स्थित नगर निगम द्वारा नव-निर्मित कराये गये एनिमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि बाढ़ का पानी कम होने के उपरान्त नगर निगम के संसाधनों व स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से सेन्टर के आसपास विशेष अभियान चत्राकर सफाई कार्य, चूमा, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व सेनेटाईजेशन का कार्य गृहद स्तर पर कराया जा रहा है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि एनिमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर के संचालन से पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरस्त कर लिया जायें, जिससे सेन्टर के संचालन के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो। निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सतेन्द्र कटियार व अन्य लोग उपस्थित रहें।