रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर: नगर निगम, शाहजहांपुर के तत्वावधान में महानगर क्षेत्र के वार्ड-60 मो0 गड़ी गाड़ीपुरा में पुतुलाल चौराहा से रोजा रोड पर सड़क के किनारे-किनारे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा फलदार पौधों के रूप में आम, जामुन, इमली के पौधे रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित नगर विकास विभाग, स्थानीय नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के अपर निदेशक असलम अंसारी, नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त तरुण प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल/उद्यान प्रभारी विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता जल सुशील कुमार व वार्ड नंबर 60 से लाल सिंह यादव व अरुण सिंह तथा मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक हरवंश दीक्षित, सफाई एवं खादय निरीक्षक सतेंद्र कटियार व अन्य सम्भ्रांत लोगो द्वारा आम, जामुन, इमली, अशोक, अमलताश, कचनार के पौधों को मय ट्री गार्ड के रोपित किये गए। इस अवसर पर वित्त मंत्री द्वारा सभी से अपील की गई कि वे पर्यावरण को सरंक्षित करने के उद्देश्य से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए व उसको जीवित रखने की जिम्मेदारी भी ले। साथ ही वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि जो पौधे रोपित किये गए है, उनकी देखभाल विशेष रूप से की जाए, जिससे भविष्य में आम जन मांस को पेड़ो की छाया व शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।