रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षणरत छात्रों (2,51,030) लगभग 83 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के द्वारा निपुण मॉक टेस्ट में परिभाग किया गया है। जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में दिव्या गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पर्यवेक्षण में द्वितीय मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन वृहद स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में अभियान चलाकर जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षाधिकारी, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 एवं जिला समन्वयक रोहित सिंह के द्वारा निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। साथ ही परीक्षा में सोनिया गुप्ता, प्राचार्य डायट द्वारा अपने स्तर से डायट मेंटर को लगाकर परीक्षा को सकुशल बनाए जाने हेतु विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।