राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व है। प्रभु के दर्शन मिल जाएं तो जीवन मानों कृतार्थ सा हो जाता है।
ऐसे ही पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करके लौटे अधिवक्ताओं द्वारा सोमवार को तहसील मुख्यालय पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद का स्वाद चखा।
बताते चलें कि, भारत के ज्योतिर्लिंगों में 12 ज्योतिर्लिंगों में मध्यप्रदेश (उज्जैन) स्थित महाकालेश्वर धाम,मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर धाम ,महाराष्ट्र स्थित त्रियंबकेश्वर धाम , महाराष्ट्र के ही भीमाशंकर धाम, और महाराष्ट्र स्थित
घृष्णेश्वर धाम, में स्थित भगवान शिव के दर्शन को तिर्वा तहसील के अधिवक्ता गए थे। यहां दर्शन करने के बाद जब अधिवक्ता लौटे तो भंडारे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
इसी के चलते सोमवार को तिर्वा तहसील के न्यू वार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव तिवारी, वार एसोसिएशन के ब्रज मोहन यादव, लायर्स एसोसिएशन के बलराम यादव द्वारा तहसील मुख्यालय पर स्थित हनुमान मंदिर के निकट परिसर में विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में तहसील के लगभग सभी अधिवक्ताओं ने अपना अपना सहयोग भी प्रदान किया। आयोजित भंडारे में तहसील के अधिवक्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में तहसील में आने वाले फरियादियों से लेकर अन्य लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।