राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के ठठिया कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कस्बे के इन्दैश्वरनाथ मंदिर के थोड़ा आगे, मकनपुर रोड पर स्थित शिव फार्मा क्लीनिक में विशाल कुमार नामक व्यक्ति बिना मान्यता प्राप्त डिग्री और पंजीकरण के मरीजों का इलाज कर रहा है ।आरोप है कि इस क्लीनिक में न तो प्रशिक्षित स्टाफ है और न ही सही चिकित्सकीय सुविधा। मरीजों को इंजेक्शन और ड्रिप लगवाने का काम अप्रशिक्षित नर्सों से कराया जा रहा है। इससे गंभीर संक्रमण, नसों को नुकसान और यहां तक कि मरीज की जान जाने का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इलाज के नाम पर खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि इस तरह के फर्जी क्लीनिक सीधे-सीधे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
इस मामले में जब मुख्य चिकित्साधिकारी स्वदेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि बिना मान्यता प्राप्त डिग्री और पंजीकरण चिकित्सकीय कार्य करना पूर्णतः अवैध है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आमजन से अपील की कि वे इलाज केवल पंजीकृत चिकित्सकों से कराएँ और संदिग्ध डॉक्टरों की सूचना तत्काल विभाग को दें।