रिपोर्ट सुधीर सिंह।

संकिसा/फर्रूखाबाद।

संकिसा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित बुद्ध महोत्सव में समाजवादी पार्टी एटा के सांसद देवेश शाक्य उर्फ बिल्लू ने बताया कि भितरघात के कारण फरुखाबाद की सीट हार गई।उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के गुणगान करते हुए बताया कि 2024 के चुनाव में सपा ने सांसदी के लिए सजातीय लोगों को 6 टिकटें दी थी। जिनमें 3 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। शाक्य समाज को यूपी में पहली बार इतना सम्मान मिला। उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ नवल-किशोर शाक्य का नाम लिए बिना कहा कि फर्रुखाबाद की सीट भितरघात के कारण हार गई। उन्होंने अफसोस न करने की बात करते हुए कहा आगामी चुनाव में पूड़ी पर गुना रखकर देना है। समाज के ज्यादा लोगों के जीतने पर सम्मान मिलेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि हमारा समाज महान् सम्राट अशोक के वंशज होने के बावजूद भी पिछड़ा हुआ है। सांसद देवेश शाक्य ने बताया कि एटा में पीड़ितो की मदद की‌, न्याय न मिलने पर थाने में बैठ जाता हूं। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि समाज का भविष्य उनके हाथों में है, उन्होंने कहा एक रोटी कम खाकर बच्चों को शिक्षित और गुणी बनाये। उन्होंने बताया की आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी शाक्य समाज के 33 से लेकर 40 शाक्य, कुशवाहा, मौर्यो, सैनी को टिकट देगी, उनको किसी भी हाल में चुनाव जिताना है, तभी समाज की ताकत मजबूत होगी ।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *