×

जीजा के घर रह रहा साले का तालाब में पड़ा मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। गांव के निकट स्थित तालाब में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। जानकारी के अनुसार जिले के तालग्राम थाने के कलकत्तापुर्वा गांव निवासी अमर सिंह अपने दो अन्य भाइयों की बीते समय मृत्यु हो जाने और परिवार में किसी के न होने के कारण अपने जीजा नाथूराम और बहन निवासी विशैनेपुर्वा गांव थाना इंदरगढ़ के यहां बीते काफी समय से रहते थे। बीते मंगलवार की देर सायं घर पर खाना खाने के बाद परिजनों से गांव के निकट स्थित बाग में लेटने की बात कहकर अमर सिंह घर से निकले थे। बुधवार की सुबह गांव के ग्रामीण जब नित्य क्रिया को निकले तो तालाब में शव पड़ा देखा, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना नाथूराम के घर भी पहुंची तो घर के लोग भी मौके पर पहुंचे। यहां शव की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक अमर सिंह के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मामले की सूचना के बाद इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
यहां शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
कुछ ग्रामीण घटना को लेकर जहां किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के बाद अमर सिंह के तालाब में गिरने से मौत की बात कह रहे हैं, वहीं
थाना पुलिस के मुताबिक घटना की प्रारंभिक जांच में हादसे से मौत होना बताया गया है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही खुलासा होने की बात कह रही है। मृतक के जीजा नाथूराम ने बताया कि हमारा साला 20 वर्ष से हमारे पास रह रहा था। फिलहाल अमर सिंह की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

Previous post

कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेगें बंद

Next post

घने कोहरे के बीच कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव प्रचार में कार्यकर्ताओं ने गरमाहट लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी

Post Comment

You May Have Missed