पशुपालक की गाये खुलकर खेत में घुसी दबंगो ने पशुपालक को मारपीट कर किया गंभीर घायल,पुलिस ने कराया मेडिकल
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
पशुपालक की गाये खुलकर खेत में घुसी दबंगो ने पशुपालक को मारपीट कर किया गंभीर घायल,पुलिस ने कराया मेडिकल
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव रुदायन निवासी सतेंद्र सिंह को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लायी जहाँ घायल सतेंद्र ने बताया कि मेरी एक गाये है बो घर से खुल गयी और गांव के ही व्यक्ति के खेत में घुस गयी मै उसके पीछे दौड़ा और खेत मे घुस कर अपनी गाये निकाल रहा था तभी आरोपित वहाँ आ गए और गालियां बकने लगे मेरे लाख समझाने पर भी वह गालियां बकते रहे। और मुझे लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Post Comment