×

पैथाना ग्राम पंचायत के प्रधान का हृदय गति रुकने से निधन

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। विकास खंड उमर्दा के ग्राम पंचायत पैथाना के प्रधान का हार्टअटैक से आकस्मिक निधन हो गया। कन्नौज जनपद के थाना ठठिया की ग्राम पंचायत पैथाना के प्रधान 65 वर्षीय अशोक कुमार का हार्टअटैक से आकस्मिक निधन हो गया। प्रधान की मौत की सूचना पर प्रधान अशोक कुमार के घर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रधान की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहे। जनसमुदाय ने बताया कि प्रधान बहुत ही मिलनसार थे। प्रधान के बेटे राहुल ने बताया कि पिता जी स्वस्थ थे कोई भी दिक्कत नहीं थी रात में अचानक सास लेने में दिक्कत हुई जब तक हम डाक्टर के पास पहुचते तब तक पिता जी की मृत्यु हो गई। प्रधान की मृत्यु पर श्रद्धांजलि देने के लिए राजनैतिक दलों के लोग और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Previous post

घर के बाहर पड़ा मिला युवक का शव परिजनों के संदेह होने पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

Next post

विदेशी पक्षियों की पर्यटन स्थल को लगी शिकारियों की नजर बड़ी संख्या में विदेशी नॉर्दन यूरोप से आने वाले पिंटेंल पक्षियों की मौत

Post Comment

You May Have Missed