पुलिस ने मारपीट कर घायल करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250124-WA0069-1024x566.jpg?v=1737739909)
बागपत / बडौत /पुलिस ने मारपीट व चाकू मारकर घायल करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ कर एक अवैध तंमचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक चाकू व 2 बाइक बरामद है , 14 जनवरी को वादी सिराजुद्दीन पुत्र यासीन निवासी ग्राम बंडका थाना बडौत में लिखित तहरीर दी कि 13 जनवरी को ग्राम बडका अण्डर पास के निकट कबिस्तान के पास तीन चार अज्ञात युवकों के द्वारा उसके पुत्र शहनवाज़ के साथ मारपीट कर चाकू मारकर गभीर रूप से घायल कर दिया था इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया विवेचना के दौरान उ, नि, पंकज कुमार, नागैन्द्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह रघुवीर सिंह ने मामले की तफतीश करते हुए तीन युवकों के नाम प्रकाश में आये पुलिस ने दबिश देकर वासु पुत्र राजकुमार पट्टी चौधरान कस्बा बडौत, राजन पुत्र ओमप्रकाश निवासी पट्टी चौधरान कस्बा बडौत, ध्रुव पुत्र भारद्वाज निवासी पट्टी चौधरान कस्बा बडौत को किया गिरफ्तार कर लिया पुछताछ में युवकों ने बताया कि वासु राजन भारद्वाज वह अंकित पुत्र प्रवीण निवासी ग्राम टयोडी थाना बडौत चारों आपस में दोस्त थे 13 जनवरी को हम चारों दो बाइक पर घूमने निकले थे जब हम बड़का अंडरपास के पास पहुंचे तो एक युवक पैदल बड़का गांव की ओर जा रहा था तो हमने उसे लूटने के इरादे से रोक लिया तथा उसकी तलाशी लेने लगे तो उस युवक ने शोर मचा दिया तब हम तीनों ने उस युवक को पकड़ लिया और अंकित ने अपने चाकू से युवक के शरीर पर कई वार कर दिए और वहां से भाग गए पुलिस ने तीनों युवकों को जेल भेज दिया।
Post Comment