×

बिनौली थाने पर हुआ संपूर्ण थाना समाधान दिवस का अयोजन

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत
बिनौली थाने पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी के निर्देशन में बिनोली थाने पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन जोकि दुसरे शनिवार व चौथे शनिवार को होता है आज बिनौली थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता बिनौली थाना अध्यक्ष कुलदीप सिरोही ने की जिसमें कुल तीन शिकायत प्राप्त हुई जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जो पहले से लंबी शिकायत है विवेचना की गई लंबित विवेचना की संबंधित आधिकारी को निर्देश दिया की सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवंतपूर्वक समाधान करे थाना समाधान दिवस में उपस्थित थाना प्रभारी कुलदीप सिंह एवं राजस्व टीम से राजस्व निरीक्षक बिनौली सौरण यादव लेखपाल विरेन्द्र बैसला लेखपाल मुकुल कुमार लेखपाल नितिन शर्मा लेखपाल रामपाल यादव लेखपाल जितेन्द्र कुमार लेखपाल मंजीत चंकबदी लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्तु रहे

Previous post

क्रास कन्ट्री रेस-2025 के विजेताओं को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा

Next post

तहसील में बेहतर कार्य पर 25 बीएलओ सम्मानित,तहसील में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ

Post Comment

You May Have Missed