×

जन एकता वेलफ़ेयर समिति उ.प्र. के अध्यक्ष ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय पर फहराया तिरंगा झंडा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जन एकता वेलफ़ेयर समिति उ.प्र. द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिर्वा खास में जन एकता वेलफेयर समिति कार्यालय पर डॉ. सदाकत हुसैन ने सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ ध्वजारोहण कर ,बैठक को सम्बोधित करते हुऐ समिति के संस्थापक अध्यक्ष डा. सदाकत हुसैन ने कहा कि किसी भी समिति या दल की मुख्य ताकत संग़ठन होती है। और हम सबको अपनी शक्ति पहचाननी होगी। और एकता को अपनाना होगा तभी हम सब देश के प्रति जागरूक लोगों को लेकर साथ चलना होगा क्योंकि अब देश बदलाव चाहता है। हम अमन पसन्द अमन चैन की ही कामना करते है। आप ईमानदारी एवं जायज सभी जन मुद्दों पर जोरदार आबाज उठाएंगे। और तभी मजलूम आम आदमी को इंसाफ मिलेगा। हम सभी को एक ब नेक होना पड़ेगा तभी हमारा देश तरक़्क़ी करेगा।
हुसैन ने कहा कि इस वक़्त हमारे देश का अन्नदाता किसान बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहा है। मेरा संग़ठन के सभी सदस्यों एव पदाधिकारीयों से अनुरोध है कि आप किसानों के पास जाकर उनकी मूल समस्याओं को पूछकर बिंदुबार अपने जिला एवं तहसील के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश एवं देश की सरकार के सामने रखे। जब देश का अन्नदाता सुखी होगा तभी देश उन्नति करेगा।
उन्होंने एक शेर पेश करते हुए कहा कि
मिलाकर हाँ में हाँ जीवन जिया तो क्या जिया ,क्या जिया तुमने
किसी से छीनकर अमृत पिया तो क्या पिया तुमनें।
न तुम हिन्दू मुझे लिखना,न मुसलमान लिख देना, अगर ज़रूरी हो तो मुझे इन्सान लिख देना, ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बीरेंद्र दिबाकर पूर्व कानूनगो ने कहा कि आज देश और प्रदेश बहुत भयानक दौर से गुजर रहा है महँगाई बहुत अधिक दिन प्रतिदिन बढ़ रही है इन महँगाई के दिनों में संविधान के अनुसार नेताओं से सबाल करना चाहिए क्योंकि जब हम सवाल करेंगे तभी परिवर्तन होगा तभी देश में खुशहाली आएगी। जय जन एकता , जय जगत का नारा बुलंद। करते हुऐ अपनी बात रखी । इसी क्रम में रफाकत हुसैन (एडवोकेट) ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा की आजके वक़्त में
हम सब युवाओं को युवा शक्ति को पहचानना होगा और युवाओं को सही दिशा में कार्यो को क्रियान्वित करके सच्चाई ईमानदारी के साथ जन हित में कार्य करना होगा। युवाओं को संगठन में जोड़कर जन मुददों में लड़ना होगा तभी आपसी भाईचारा एव सौहार्दपूर्ण बातावरण कायम होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामऔतार यादव पूर्व प्रधानाचार्य ने की और कहा कि संविधान सभा के अध्यक्ष डा. भीमराव अंबेडकर जी ने हम आपको संविधान के माध्यम से सभी को समान ताक़त प्रदान की हम सबको संविधान पर पूर्ण रूप से विश्वास रखकर कार्य करना चाहिए तभी देशहित सम्भब होगा। बैठक का संचालन संगठन के प्रचार मन्त्री आलोक मिश्रा ने किया । कार्यक्रम उपरांत समिति वयोवृद्ध सदस्य स्वर्गीय वीरेन्द्र त्रिपाठी के निधन पर समिति की ओर से दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी। डा. राजेन्द्र कनौजिया, रफाकत हुसैन (एडवोकेट) ,मास्टर जे.पी.यादव, विनोदानंद तिवारी,नईमुद्दीन, , प. असोक मिश्रा,वैभव तिवारी ,खुर्शीद अहमद, वीरेंद्र दिबाकर,डॉ.ऐराज हुसैन, सोनू त्रिपाठी, रईस एड. , नौसाद, सिराजुद्दीन टेलर,संजय गाँधी एडवोकेट, सर्वेश कठेरिया, सुरेंद्र कुशवाहा, वसीम वारसी,इसरार अहमद,मास्टर रामऔतार यादव, फैन्सी इदरीसी, सरफुद्दीन,मो.अफ़लाक, मिन्टू सविता, गेंदनलाल,मो.सब्बीर इदरीसी,रामप्रकाश वर्मा,मोहनलाल बाथम,दिनेश बाथम,मो.सोहेल,कय्यूम इदरीसी, मो.नासिर इदरीसी, सलाउद्दीन इदरीसी, नियाजुद्दीन इदरीसी, वसीम खां, फ़रहाद हुसैन गुड्डू गाँधी, शाहिद खान,गणेश स्वर्णकार, जियाउद्दीन, राकेश कुमार शर्मा,धनीराम,अवनीश वीनू टेलर्स,डी.के.मिश्रा, बन्दना सीट कवर,विशुद्धानन्द ,आदि लोग मौजूद रहे ।

Post Comment

You May Have Missed