मादक पदार्थ तस्कर किया गिरफ्तार
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत थाना क्षेत्र बिनौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि बरनावा गल्हैता कांवड मार्ग पर शेखपुरा के जंगल में रविवार को दोपहर एसआई रंजीत सिंह व नीलकांत सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया। जिसके कब्जे से एक कट्टे में भरा अवैध गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नाजिम पुत्र शहीद उर्फ सईद निवासी शेखपुरा बताया है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया।
Post Comment