काली देवी मंदिर के पास खड़ा पुराना पीपल के पेड़ का गुददा काटने का महंत ने किया विरोध
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव कुबेरपुर निवासी कन्हैया लाल जो कि मंदिर के महंत सरवाराकार है उन्होंने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव में काली देवी का मंदिर है और वहीं पर पीपल का बहुत पुराना पेड़ खड़ा है। उक्त पीपल के पेड़ का बहुत बड़ा व मोटा गुददा 27 जनवरी की रात प्रेमपाल व मुकेश पुत्रगण मदारीलाल जो कि कुबेरपुर के ही निवासी हैं ने काट कर जमीन पर गिरा लिया। जब सुबह प्रार्थी मंदिर की तरफ आया तो देखा कि गुददा कटा पड़ा हुआ है। जब उसने उपरोक्त लोगों से कहा तो वह कहने लगे कि जो तुम्हें करना है करो। जाकर मेरे ऊपर रिपोर्ट दर्ज करा कर जो चाहो कर लेना और गालियां बकने लगे। प्रार्थी का कहना है कि उपरोक्त लोगों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Post Comment