×

चेयरमैन गित्ते ने किया एसटीपी प्लांट का निरीक्षण

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: दोराहा रोड पर गंदे नाले के समीप सीवर पानी के उपचार्थ 36 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे एस.टी.पी. प्लांट का चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने निरीक्षण किया। चेयरमैन गित्ते ने बताया कि एस.टी.पी. प्लांट से गंदे नाले में गिरने वाले सीवर के पानी को क्लोरीफाई कर छोड़ा जाएगा। ताकि फसलों व जानवरों को नुकसान न हो। एस.टी.पी. प्लांट का लाभ क्षेत्रवासियों के साथ ही चीनी मिल को भी होगा। गित्ते ने बताया कि प्लांट की क्षमता 10 एमएलडी प्रतिदिन है। 15 फरवरी तक प्लांट अपना कार्य करना प्रारम्भ कर देगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज दास, जेई सुभाष कुमार, योगेश कुमार आदि थे।

Post Comment

You May Have Missed