पुरानी रंजिश में दबंगों ने पति-पत्नी को गाली गलौज एवं मारपीट करके दी जान माल की धमकी
रिपोर्ट महेश वर्मा।ईस्ट इंडिया टाइम्स
शमशाबाद फर्रुखाबाद। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिला एवं उसके पति को लाठी डंडों से मारा पीटा तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है तथा न्याय की गुहार लगाई है।
शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला चौ खं डा निवासी स्मृति देवी पत्नी गोविंद ने मोहल्ले के ही उदय कुमार, सनी कुमार सुरेश चंद सहित तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा की दबंग लोग आए दिन बेवजह हम लोगों के साथ गाली गलौज करते हैं विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। 24 जुलाई की शाम 3:00 को दबंगों ने फिर से हम लोगों को बेवजह गाली गलौज किया। जब इसका हम लोगों ने विरोध किया तो यह लोग हमारे घर के अंदर घुस आए। उस समय हमारा पति घर के अंदर खाना खा रहा था। तो उसे भी गाली गलौज देकर मारा पीटा। तथा जान माल की धमकी देकर भाग गए। मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत किया। इसके बाद भी दबंगों ने 25 जुलाई को जब मेरा पति घर आ रहा था उसको चारों ओर से घेर कर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है पुलिस ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
Post Comment