×

उत्कर्ष अकादमी इंटर कॉलेज वार्षिकोत्सव के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर तोड़फोड़ और मारपीट

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले के छिबरामऊ स्थित उत्कर्ष अकादमी में वार्षिकोत्सव के दौरान बबाल हो गया। यहां कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया।वार्षिकोत्सव के दौरान कॉलेज के छात्र शिवांशु और कैफ के मध्य पहले विवाद शुरू हुआ। कैफ कॉलेज के बाहर गया और कुछ देर बाद अपने कुछ बाहरी दोस्तों के साथ कॉलेज लौटा। उधर कॉलेज में विवाद के बाद कॉलेज प्रबंध तंत्र ने कॉलेज गेट पर ताला लगा दिया।
गेट पर ताला लगा देख जब कॉलेज लौटे कैफ और उसके अन्य साथियों ने देखा, तो पहले कॉलेज के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और इसके बाद कॉलेज के अंदर आ गये।
उपरोक्त लोगों ने कॉलेज में घुसने के बाद कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों से मारपीट की।
कुर्सियां तोड़े जाने के अलावा कार्यालय में रखी फाइलों को भी हमलावरों ने नष्ट करने का प्रयास किया।
विवाद में तनिष्क, जोगेंद्र और अर्जुन सिंह, घायल भी हो गये।
विवाद के दौरान कॉलेज में हड़कंप मच गया, यहां मौजूद अन्य छात्र छात्राएं और अन्य लोग इधर उधर भागते नजर आये। विवाद के बाद हमलावर भाग निकले।
कॉलेज के प्रबंधक विजेंद्र सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

Previous post

दिल्ली रोड पर विशालकाय पेड़ धराशायी,दो घंटे दोनो ओर फंसे रहे वाहन, कई वाहनों को शार्टकट रास्तों से निकाला गया।

Next post

तेजतर्रार जाबांज इंदरगढ़ थाना प्रभारी ने हंसेरन में हुई चोरी का किया खुलासा ज्वैलरी और नकदी के साथ दो चोरों को दबोचा

Post Comment

You May Have Missed