×

तेजतर्रार जाबांज इंदरगढ़ थाना प्रभारी ने हंसेरन में हुई चोरी का किया खुलासा ज्वैलरी और नकदी के साथ दो चोरों को दबोचा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। चोरी की एक वारदात का खुलासा तेजतर्रार जाबांज इंदरगढ़ थाना प्रभारी और उनकी टीम ने किया है। मामला थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के हंसेरन का है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने नकदी और जेवर सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। बताते चलें कि, बीती 15 अक्टूबर 2024 को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हंसेरन निवासी राधा देवी पत्नी नीरज कुमार के घर पर चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया था। वारदात के दौरान परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे।
मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था, जिस पर थाना पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज किया था। चेकिंग अभियान के दौरान कठार पुलिया पर इसी दौरान दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
गिरफ्तारी के बाद पूंछताँछ पर दोनों के उपरोक्त घटना में शामिल होने का पता चला।
पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवकों के बताने के अनुसार हंसेरन स्थित एच.पी गैस एजेंसी के पास बाउंड्री के पास झाड़ियों से चार जोड़ी तोड़ियाँ, एक जोड़ी पायल, दो कमर पेटी, एक जोड़ी टॉप्स, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी बाला, पांच नग, सहित 3020 रुपये की नकदी के अलावा चोरी के लिये उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण बरामद किये। पकड़े गये चोरों के नाम संदीप उर्फ दिलीप पुत्र बृजनंदन निवासी ग्राम गहपुरा थाना इंदरगढ़, और पप्पू पुत्र डम्वर बहेलिया निवासी ग्राम रेहुआ थाना इंदरगढ़ कन्नौज बताये गये हैं। तेजतर्रार इंदरगढ थाना प्रभारी पारुल चौधरी के निर्देशन में उनकी पुलिस टीम को उपरोक्त मामले में सफलता मिली है।
गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किये जाने के बाद जेल भेजा गया है।

Previous post

उत्कर्ष अकादमी इंटर कॉलेज वार्षिकोत्सव के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर तोड़फोड़ और मारपीट

Next post

अवैध रूप से बिना परमिट स्कूलों में संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध यातायात प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान

Post Comment

You May Have Missed