ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ‘तपजप’ संगठन ने विशाल जन आंदोलन के माध्यम से डीएम को सौंपा 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन।
/संवाददाता सुनील पासवान/

बाराबंकी/
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ‘तपजप’ संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक मदनलाल आजाद के निर्देशानुसार बाराबंकी में 181 वें दिन से धरना पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे ठगी पीड़ित जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता मांगे न पूरी होने से आक्रोशित होकर विशाल जन आंदोलन के माध्यम से किया था सड़क जाम करने का ऐलान। जिस पर शहर कोतवाली से थाना अध्यक्ष आलोक मणि त्रिपाठी जी एवं तहसीलदार नवाबगंज शरद कुमार जी मौके पर पहुंच कर बिंदुवार सभी 14 मांगों को सुना जिसमें धरना स्थल पर एक मांग पूरी करते हुए प्रत्येक निवेशक को पृथक रिसीविंग देना सुनिश्चित किए जाने का । एवं 13 मांगों को पूरी कराने का आश्वासन दिया। साथ ही 3 मार्च 2025 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय से संगठन के पदाधिकारीयों को मिलवाकर सभी समस्याओं पर चर्चा करके जिले स्तर की जिले स्तर पर एवं केंद्र और प्रदेश सरकार को पत्राचार के माध्यम से हल कराने की बात कही। उपस्थित सभी की सहमति पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान अयोध्या मंडल संभाग प्रभारी कमल अहमद ने, जिस पर समय देते हुए सड़क जाम आंदोलन स्थगित किया गया। मुख्य मांगों में विभिन्न कंपनियों/ सोसाइटियों के द्वारा ठगे गए जमाकर्ताओं के हित में भारत सरकार द्वारा बनाए गए कानून बड्स एक्ट 2019 एवं राज्य के जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 के तहत भुगतान पटल का आदेश जारी करने एवं विंडोज खोलकर आवेदन लेकर 180 कार्य दिवस में दो से तीन गुना भुगतान कराए जाने तथा सभी कंपनियों के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने। और उनकी चल अचल संपत्ति नीलाम कर जमाकर्ताओं का भुगतान कराए जाने। निर्दोष एजेंटों को सुरक्षा, सम्मान, रोजगार, पुनर्वास की गारंटी का अधिकार देते हुए एजेंट्स के खिलाफ दर्ज हुए सभी मुकदमों को सरकार द्वारा वापस लेने। क्योंकि एजेंट्स भी पहले निवेशक हैं और उनकी भी जीवन भर की कमाई ठग लूटकर फरार हो गए हैं। और वो बेरोजगारी के कारण एक-एक पैसे को मोहताज हैं। तथा पुलिस और निवेशक दोनों तरफ से प्रताड़ित किए जा रहे हैं। उससे निजात दिलाए जाने। तथा पूर्व में जमा हुए आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए भुगतान कराए जाने संबंधी मांगे थीं। इस मौके पर कई राष्ट्रव्यापी संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए आर पार की लड़ाई लड़ने का वादा किया जिसमें मुख्य संगठन भारतीय किसान यूनियन सरदार भगत सिंह के प्रदेश अध्यक्ष माननीय लालजी यादव तथा भीम आर्मी से जिला प्रभारी माननीय हरिनंदन सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष वसी हैदर। इस मौके पर तपजप संगठन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार , प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार , वरिष्ठ जिला संरक्षक लायक राम वर्मा जी, जिला अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता , जिला महामंत्री राम चंद्र , आशिया बानो, रागिनी निगम, मिथलेश पाल , प्रभु दयाल , इस्लाम, प्रमोद कुमार, सिराज अहमद, सुनील कुमार तथा हजारों जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता महिला पुरुष मौजूद रहे।
Post Comment