शिक्षक को कोचिंग संचालक ने साथियों संग रास्ते में घेरकर पीटा, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह

कंपिल / कायमगंज/फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। गांव सिकंदरपुर अगु के मजरा नगला रखा निवासी शिक्षक सुभाष ने कमरुद्दीन नगर के एक कोचिंग संचालक और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना मंगलवार शाम की है। सुभाष गांव हनया नगला में बच्चों को पढ़ाने के बाद खेतों के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कमरुद्दीन नगर के कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया। शिक्षक का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जाति सूचक गालियां दीं। विरोध करने पर लात-घूंसों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गांव में कोचिंग संचालक है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।तथा पुलिस कार्यवाही प्रस्तावित है।
Post Comment