शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कपड़े फ्रिज,वाशिंग मशीन इनवर्टर जलकर राख,एक लाख से ऊपर का नुकसान
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी हुमैर पुत्र राजिद नगर के मोहल्ला नई बस्ती मे अपने बीबी बच्चों के साथ ओमदत्त के मकान मे दूसरी मंजिल पर किराये पर रह रहा है। आज वह अपनी बीबी बच्चे के साथ अपनी ससुराल क्षेत्र के गांव कटरा सैदपुर मे बच्चे का एडमिशन कराने गया था और कमरे बंद कर गया था तभी कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की लपटे जंगलों से बाहर सड़क की ओर निकलती दिखाई दे रही थी लोगों ने हुमैर को फोन पर सूचना दी और वह मौके पर पहुंचा और आसपास के लोगो की मदद से पानी आदि से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कपड़े,फ्रिज,वाशिंग मशीन, इनवर्टर, अटैची में रखे 10 हज़ार रूपये नगद जलकर राख हो गए। हुमैर ने बताया कि आग से लगभग 1 लाख रूपये से ऊपर का नुकसान हुआ है।


Post Comment