राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 5 साल के बच्चों का किया गया टीकाकरण
रिपोर्ट सुदेश वर्मा



बागपत/ बडौत/ बिनौली गाँव में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत गाँव में 5 साल तक के बच्चों का हुआ टीकाकरण, एएनएम प्रीति सिवॉच ने 31 बच्चों का टीकाकरण किया पोलियो ड्रॉप्स व विटामिन की खुराक बच्चों को पिलाई,
सही समय पर ही टीका अधिक कारगर होता है एएनएम डॉक्टर प्रीति सिवाच ने बताया बच्चों में जानलेवा बीमारियों से बचाओ के लिऐ सभी व्यक्तियो को अपने बच्चों को समय पर टीकाकरण कराना चाहिए, आशा पिंकी अंजू व आंगनबाड़ी से रेखा मौजूद रही
Post Comment