जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन में चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।



बागपत / यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (UDSP) के माध्यम से वैक्सीन से बचाव योग्य रोगों की निगरानी को एकीकृत करने एवं इसके सफल रोलआउट के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने की। जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से दो चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुमार गुंजन एवं पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुरुचि शर्मा ने प्रतिभागियों को डिप्थीरिया, मीजल्स एवं एक्यूट फ़्लेसिड पैरालिसिस के केस इन्वेस्टिगेशन फॉर्म को UDSP पोर्टल पर भरने का प्रशिक्षण दिया।
यह पहल वैक्सीन-प्रिवेंटेबल डिजीज (VPD) की प्रभावी निगरानी एवं रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जनपद के सभी चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया, वे चिह्नित किए गए मरीजों की जानकारी तत्काल UDSP पोर्टल पर अपलोड कर शासन एवं उच्च अधिकारियों को सूचित कर सकें।
Post Comment