×

योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन। राज्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री केपी मलिक ने सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “बीजेपी जाति और वर्गों में भेदभाव नहीं करती, बल्कि सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।” रामगोपाल यादव ने दावा किया था सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला केवल इसलिए हुआ क्योंकि वे दलित हैं। इस पर पलटवार करते हुए केपी मलिक ने कहा “यह विपक्ष की जातीय राजनीति का हिस्सा है। बीजेपी बिना भेदभाव के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है।” जनपद मे प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित तीन दिवशीय कार्यक्रम का आज समापन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व साथ हीं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। एक उत्पाद योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऋण के चेक का वितरण किये।
इस अवसर पर डीएम अस्मिता लाल , सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव , एडीएम पंकज वर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीर्थलाल, जिलाध्यक्ष भाजपा वेदपाल उपाध्याय, जसवीर सोलंकी ,जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी,आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed