×

घूरे के ढेर से उड़ी चिंगारी ने ग्रामीणों के आशियाना सहित दो बीघा गेहूं की फसल राख

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। मंगलवार की दोपहर इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव में घूरे के ढेर से भड़की आग ने जमकर कहर ढाया। पहले गांव के एक आशियाने को आग ने प्रभावित किया और उसके बाद एक किसान की दो बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख का ढेर बना दिया। दो अन्य ग्रामीणों के घरों पर भी आग से नुकसान बताया गया है।
आग बुझाने में जहां ग्रामीणों ने निकट लगे ट्यूबबेल के पानी का सहारा लेकर कड़ी मशक्कत की। वहीं घटना की जानकारी पर रास्ता ना मिलने पर फायर टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंच सकी।
आग बुझाने के दौरान एक ग्रामीण के भी घायल होने की खबर है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गुदारा में दोपहर दो बजे के करीब घूरे के ढेर से भड़की आग ने पहले गांव की शियादुलारी पत्नी स्व. मुंशीलाल की झोपडी को जला डाला। इसके बाद आग ने गांव के फूल सिंह के गेहूं के खेत में बोई गई दो बीघा गेहूं की फसल को जलाकर नष्ट कर दिया।
गांव के कुंअर बहादुर , विमलेश कुमार मिंटू के घरों को भी आग ने प्रभावित किया।
गांव में आग की खबर पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गांव में ही घटनास्थल के निकट लगे एक ट्यूबबेल से पानी जुटाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में एक ग्रामीण मुलायम पुत्र फूल सिंह घायल भी हो गया।
मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा एसडीएम क्षेत्रीय लेखपाल और फायर टीम के भी दी।
ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता ना मिलने के कारण फायर टीम करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंच सकी। जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
पीड़ित ग्रामीणों ने उपरोक्त घटनाक्रम पर शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Previous post

शहर कोतवाली के नगर कोट स्थित अगरबत्ती कारखाने में लगी आग लाखों का नुकसान

Next post

छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी ने 3 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा 3 अभियुक्तों सहित 1 बालअपचारी को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 10 लाख के आभूषण सहित 80 हजार रुपये नगद किया बरामदईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

Post Comment

You May Have Missed