क्रीड़ा भारती महानगर द्वारा शिवम रेस्टोरेंट में दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । हनुमान महोत्सव व संगठन स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर क्रीड़ा भारती महानगर द्वारा शिवम रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें, समस्त खेल संगठनों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम से जुडने की अपील करते हुए प्रांत पदाधिकारी अभिषेक क्रांति, अनिल परिहार एवं महानगर उपाध्यक्ष राजेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए खेल संस्कृति को बढावा देने एवं आधुनिक युग में विलुप्त होते जा रहे हैं प्राचीनतम, परम्परागत खेलों को बचाने और बचपन की पुरानी यादों को जाग्रत करने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती ब्रज में पहली बार 12 अप्रैल, शनिवार को फिरोजाबाद। सुबह 10बजे खेल शोभायात्रा निकालने जा रही है। जिसको राधाकृष्ण मंदिर से सदर बाजार से शुभारंभ की जाएगी और पंचमुखी मंदिर स्टेशन रोड पर पहुंचेगी
शोभायात्रा में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों द्वारा कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, फेंसिंग, ताइक्वांडो, योग, मोई थाई, फुटबॉल, बाली बाल खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, पारंपरिक खेल कंचा, गिल्ली डंडा, लंगडी, आंख मिचोली खेलों का शोभायात्रा में प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं, मातृशक्ति प्रमुख डा. स्नेहलता शर्मा जी ने बताया कि 13 अप्रैल को एम जी इंटर कालेज, स्टेशन रोड पर मातृशक्ति द्वारा के कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। जिसमें, प्रातः 10 बजे उद्घाटन सत्र के बाद खेलकूद की प्रतियोगिताएँ प्रारम्भ होंगी। पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में रस्सी कूद, पंच गुट्टे, लंगडी खेलों की प्रतियोगिताऐं होंगी वहीं मटका दौड का खेल और सायं 6 बजे से डांडिया नाइट कार्यक्रम होगा। डांडिया नाइट क्वीन, डांडिया नाइट बैस्ट डांसर को पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से स्नेहलता शर्मा ,अर्चना दुबे, दीपक कुशवाह, राजेश दुबे, आदर्श, अनिल परिहार, रोहित राजपूत, अंशु सिंह, अंजना सिंह ,दिलीप सिंह, उमा भारती, अंशिका चतुर्वेदी, लक्ष्मी गुप्ता, डॉ बन्दना , ख़ुशी दुबे आदि उपस्थित रहे।
व अन्य उपस्थित रहे।
Post Comment