×

पूर्व विधायक की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी, जोनल प्रभारी और कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । विशुनगढ़ रोड पर स्थित विमला देवी इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी, जोनल प्रभारी और कार्यकर्ता मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव व छिबरामऊ विधानसभा की प्रभारी श्रीमती सुनेना चौहान की उपस्थित में हुई। आयोजक अनिल यादव और डॉ ऊषा यादव ने संचालन किया। आदिल परवेज, पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के लोग केवल समाजवादी पार्टी के नेता का विरोध कर रहे आप लोग अपने वोट का ध्यान रखें भाजपा के लोग आपका वोट न कटवा दे इस लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना है। जिसकी टिकट भाजपा कार्यालय से बटती हैं उस पार्टी का नाम बहुजन समाज पार्टी है। आप लोगो को बसपा से भी शतर्क रहना है। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में कितना बड़ा घोटाला हुआ है। जब छात्र धरना दे रहे थे तब उनके ऊपर लाठी चार्ज कर रही थी भाजपा सरकार। आप सभी लोग पीडीए को जिताये। विधानसभा प्रभारी सुनैना चौहान ने कहा लगातार महंगाई बढ़ रही है किसानों के ऊपर भाजपा सरकार लगातार अत्याचार कर रही भाजपा सरकार ने थानों में दलालों को बैठा रखा है। महिलाओं के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है। इस मौके पर डॉ रजनेश, उमेश पाल विधानसभा अध्यक्ष, अर्पित शुक्ला, अनीता पाल, अमृता श्रीवास्तव, सतीश यादव, रंजन सक्सेना, प्रताप सिंह यादव, गुड्डी चौहान, डॉक्टर मतीन, अनुराग वाजपेई, प्रखर द्विवेदी, संतोष गुप्ता, अमन खान, धर्मेंद्र शाक्य, सत्येंद्र दुबे, विक्रम चौहान, प्रदीप शुक्ला, पूरमल शाक्य प्रधान मैजूद रहे।

Previous post

श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सरस कथा वाचिका रोली शास्त्री ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को सुनाकर श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर दिया

Next post

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 105वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न

Post Comment

You May Have Missed