×

चुप्पी तोड़ो, हिंसा रोको” के संदेश के साथ दुराचारियों के लिए फांसी की मांग।

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट शक्तिनगर,

सोनभद्र ।कैंडल मार्च निकाल युवाओं ने बहनों के सुरक्षा का लिया संकल्प।बलात्कारियों को फांसी दो, डाक्टर बहना को न्याय दो, के नारों के साथ विरोध व कैंडल मार्च।पश्चिम बंगाल में डॉक्टर बहन के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में सैकड़ो युवाओं ने पैदल कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करते हुए फांसी देने की मांग की। युवाओं ने विरोध मार्च निकालकर बलात्कारियों को फांसी दो, दोषियों को गोली मारो और पश्चिम बंगाल सरकार बर्खास्त करो जैसे नारे लगाकर जमकर विरोध जताया। घटना की सीबीआई जांच की ही मांग किया।कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज के महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या की घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है। अंबेडकर नगर युवक संघ के आह्वान पर सैकड़ो युवाओं ने पंचायत भवन से लेकर एचसीएल गेट नंबर दो तक पैदल कैंडल मार्च निकाला और दिवंगत डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए मोमबत्तियां जलाए।आक्रोशित युवक शशांक अग्रहरि व ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई जघन्य घटना के आरोपियों को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए। वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच करने के साथ ही आरोपियों के लिए ऐसी सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए जिससे निकट भविष्य में दुराचारी ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले 100 बार सोचें। आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए अपील किया कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।यह कैंडल मार्च समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र रंजीत राय ने बताया कि इस कैंडल मार्च का उद्देश्य लोगों को इस घटना के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने के लिए प्रेरित करना है। इस मार्च में “चुप्पी तोड़ो, हिंसा रोको” का संदेश दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed