×

बिना मान्यता लिए चल रहे विद्यालय को विभागीय अधिकारियों ने किया सील

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि, जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशानुसार जनपद में बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नोटिस जारी करने के उपरांत वृहस्पतिवार को विकास खण्ड फिरोजाबाद स्थित जरौली खुर्द में डिवाइन पब्लिक स्कूल को सीज करने की कार्यवाही की गई है। विकास खण्ड फिरोजाबाद स्थित जरौली खुर्द में बिना मान्यता लिए विद्यालय संचालित किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 9 अप्रैल को नोटिस जारी कर 10 अप्रैल को विद्यालय सीज करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही विद्यालय संचालक को चेतावनी दी गई है कि, वे, तत्काल अमान्य विद्यालय का संचालन बन्द कर दें। भविष्य में बिना मान्यता लिए विद्यालय का संचालन नहीं किया जायेगा। यदि बिना मान्यता के पुनः विद्यालय का संचालन होता हुआ पाया जाता है। तो, आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिये वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें।

Previous post

सांसद, जिलाध्यक्ष,नगरपंचायत चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात प्रमुख समस्याओं पर की चर्चा।

Next post

निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध कांग्रेस सख्त फीस और किताबों के दाम तय करने की मांग डीएम को सौंपा ज्ञापन

Post Comment

You May Have Missed