नगर में श्री रामडोल शोभायात्रा ढोल बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकल गई
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी/ उधमसिंह नगर: नगर में श्री रामडोल शोभायात्रा नगर में ढोल बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक व मनोहारी झाकिया श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। को नगर के स्थित श्री जोगेश्वर शिव मंदिर कमेटी की ओर से भगवान श्री कृष्ण पालकी शोभायात्रा निकाली गई । बाद में कोसी नदी में मदन गोपाल को स्नान कराया गया । श्री जोगेश्वर शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष रूपकिशोर मौर्य के नेतृत्व में मुख्य अतिथि यशपाल राजहंश द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ किया । पंडित दीपक शर्मा व रिंकू शर्मा ने पाठ-पूजा की । भगवान श्री कृष्ण पालकी को जोगेश्वर शिव मंदिर से होकर मुख्य बाजार से बुध चौराहा होते हुए पट्टी कला कोसी मंदिर तक शोभायात्रा पहुंची । शोभा यात्रा में गणेश भगवान, राम दरबार, शंकर जी, श्री खाटू श्याम जी की झाकिया रही । शोभायात्रा में खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालुओ ने जमकर थिंके। कमेटी के सदस्य गिरीश मौर्य ने बताया कि जन्माष्टमी के तीन दिन बाद परंपरा के तरीके से लड्डू गोपाल को कोसी नदी में स्नान कराया गया है । मौके पर अंकुर अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, धर्मेंद्र सैनी , अनिल कुमार गुप्ता, नारायण सिंह , मुकेश सैनी (फौजी) आदि थे।
Post Comment