ई-रिक्शा एजेंसी दोराहा बाजपुर में एडवोकेट मोहम्मद रफी ने सीता काट कर शुभारंभ किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर; काशीपुर रोड स्थित बाजपुर दोराहा पर शिव ट्रेडर्स ई-रिक्शा एजेंसी का आज मुख्य अतिथि समाजसेवी एडवोकेट मोहम्मद रफी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर समाजसेवी रफी ने कहा कि अब क्षेत्र के ई-रिक्शा चालक एजेंसी से अपना रिक्शा लेकर अपनी अजीविका को बेहतर कर सकते हैं, साथ ही एजेंसी में सभी तरह की ई-रिक्शा व सर्विस की सुविधा का लाभ सभी चालक उठा सकते हैं।
शुभारंभ के मौके पर एंजेसी स्वामी संतोष कुमार ने बताया कि हमारे यहां पर सबसे बढ़िया ई रिक्शा उपलब्ध है जिसकी खासियत ट्रिपल चेचिस, मोबाइल स्टैंड, मोबाइल चार्जिंग, मोटर कंट्रोलर और बैटरी हाई क्वालिटी के साथ साथ सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा फाइनेंस की सुविधा भी उनके यहां उपलब्ध है। शुभारंभ के मौके पर मनोज सैनी, देवेंद्र मौर्या, जितेंद्र सागर, अनूप सागर, लक्य सागर, सर्वेश सिंह, रामअवतार, अरून सागर, धर्मवीर सागर, हेमंत सिंह आदि मौजूद रहे।
Post Comment