ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव दारापुर निवासी रामबेटी पत्नी संदीप प्रजापति को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान घायल रामबेटी ने बताया कि उसकी जगह पर उसकी जिठानी व जेठ जानबर बांध रहें थे जिसका विरोध महिला ने किया इसी बात पर जिठानी व जेठ ने उक्त महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *