कायमगंज –


कम्पिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी टेलर अनस उसका भाई असद व माँ मुकीदा बेगम को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौराम अनस ने बताया कि वह टेलर है और दिल्ली मे रहकर जींस पेंट सिलने का काम करता है।उसने आगे बताया कि कटिया के ही एक दबंग पूर्व प्रधान के पुत्र ने व्यापार के लिए दो साल उससे जीन्स पेंट सिलबायी और बेचीं। अनस ने आगे बताया कि हिसाब मे उसका 1लाख 65 हजार रूपये बने थे जिस मे से 50 हजार रूपये उसे मिल गए थे जब वह अपने बाकी के रूपये मागने गया तो उक्त लोग उसे गालिया बकने लगे जब उसने ग़ालियों का बिरोध किया। तो दबंगो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी यह देख अनस का भाई असद व माँ मुकीदा बेग़म बचाने गए तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।